Experience / अनुभव ( Life Motivation Part 64 )


Hello everyone, how are you all, I hope everyone will be well, so today I have come again with an article for all of you, it has an important role in everyone's life, now you must be thinking that what is it, then I will explain to you as you If you are in any situation, then you must be getting to learn something from it, then you must be experiencing it, so today's topic is our experience, we are going to discuss this today, so without delay come to our topic.


Experience - Now let us first talk about what is experience? Many people have defined it in different ways, but I will tell you in simple language, so that you will understand easily. A Person Gets Out Of Any Situation And Learns From It, That Experience Is There.

By the way, there is some or the other problem in everyone's life, but very few people are able to learn from that problem and then again they get trapped in the same situation, some people are called fools in common language, but it is not so It happens that they could not learn from that situation, so they make the same mistake again.

Time teaches everything to a person, no person is less than anyone, just the situation of a person binds a person, a person takes time to get out of it and he remains behind. That's why when a person's situation is bad, then support him, don't make fun of him, because you never know when the time will come, and if you learn something from your bad situation, then share that experience with others, who knows. When will your experience be useful to whom?


If you agree with me then share this article as much as possible and if you want to talk to me then go to Contact Us

Thank you


Deepak Sharma



नमस्ते सभी को कैसे है सब आशा करता हूँ सब अच्छे होंगे तो आज फिर एक लेख ले कर आया हूँ आप सभी के लिए वो सभी की ज़िन्दगी में एक अहम् भूमिका है अब आप सोच रहे होंगे की ऐसा क्या है तो आपको समझाता हूँ जैसे की आप किसी परिस्थिति में हो तो उससे आपको ज़रूर कुछ सिखने को मिल रहा होगा तो उसका अनुभव आपको हो रहा होगा तो आज आज का विषय हमारा यही है अनुभव हम इसी पर आज चर्चा करने वाले है तो बिना देरी किये अपने विषय पर आते है। 


अनुभव - अब हम पहले बात करते है की अनुभव होता क्या है ? बहुत से लोगो ने इसकी अलग अलग तरीके से परिभाषा दी है मगर में आपको इसकी सीधी भाषा में बताउगा जिससे आपको आसानी से समझ आ जायेगी। इंसान किसी भी परिस्थिति से निकल कर उससे सीख ले वो अनुभव होता है। 

वैसे तो हर किसी की ज़िदगी में कोई न कोई परेशानी में है मगर उस परेशानी से सीख बहुत कम ही लोग ले पाते है और फिर दुबारा से वह उसी परिस्थिति में फस जाते है कुछ ऐसे लोगो को आम भाषा में बेवकूफ कहते है, मगर ऐसा नहीं होता है वो उस परिस्थिति से सीख नहीं ले पाए इसलिए वो दुबारा से वो गलती कर बैठते है। 

समय इंसान को सब कुछ सीखा देता है कोई भी इंसान किसी से कम नहीं होता बस इंसान की परिस्थिति इंसान को बाँध देती है, इंसान उससे निकलने में समय लगा देता है और वह पीछे रह जाता है। इसलिए जब किसी इंसान की परिस्थिति खराब हो तो उसका साथ दे न कि उसका मजाक बनाये क्योकि समय कब किसका खराब आ जाए कुछ पता नहीं होता है और आप अपनी खराब परिस्थिति से कुछ सीख लेते है तो दुसरो के साथ उस अनुभव को साझा कीजिये क्या पता आपका अनुभव कब किसके काम आ जाए। 


अगर आप मेरी बात से सहमत है तो इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजिये और अगर आपको मेरे से बात करनी है तो कांटेक्ट अस में जाइये 

धन्यवाद 


दीपक शर्मा 

No comments:

Post a Comment

Thanks for feedback